Mandsaur : इस परिवार के लिए काल बना कोरोना, बाल-बच्चे सहित 10 लोग संक्रमित
मंदसौर
मन्दसौर(Mandsaur) में एक ही परिवार के 10 नए करोना पॉजिटिव(Covid-19) मरीज सामने आए हैं । इन कोरोना संक्रमित मरीजों में 8 महिलाएं और दो पुरुष शामिल है।
इन मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 19 हो गई है। इनमें 2 मरीजों की बीते दिनों मौत हो गई थी। जबकि मन्दसौर के कोविड सेंटर हॉस्पिटल में 17 मरीजों का उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि मन्दसौर की पहली कोरोना संक्रमित युवती की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है लिहाजा आज युवती को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना संक्रमित युवती के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि आज जिस परिवार के 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इन्हीं के परिवार के एक बुजुर्ग की पिछले दिनों मौत हो गई थी। मृतक बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद परिवार के सभी लोगों को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था इनमें आज 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है।
एक साथ एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके को सील करते हुए जिले में आम लोगों के लिए दी गई रियायतों को बंद कर दिया है। वही जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। मंदसौर शहर में दूध और मेडिकल जैसी सुविधाएं सुचारू रहेगी इसके अलावा पूरा शहर पूर्णत लॉक डाउन रहेगा। पुलिस ने एक बार फिर सख्ती बरतने की बात कही है।