कनिका कपूर के असर से हुआ लखनऊ का ताज होटल बंद
कनिका कपूर के असर से हुआ लखनऊ का ताज होटल बंद
कनिका कपूर ने अपने आशीर्वाद से लखनऊ के अच्छे-खासे होटल यानि की ताज महल होटल को बंद करवा दिया है जी हां बता दें कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का कोराना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही वह लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल की पार्टी में भी शामिल हुईं थीं. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद खबर आ रही है कि जिस होटल की पार्टी में कनिका शामिल हुईं थीं अब उस होटल को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में लगभग चार सौ लोग शामिल हुए थे. पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे.बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. अगर इसका उल्लंघन किया गया तो धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में गिना जाएगा.