सभी खबरें

महिला टी20 वर्ल्डकप फाइनल/ फाइनल में भारत की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से हराया

 

महिला टी20 वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर पांचवी बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया। भारतीय महिला टीम 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन शुरुआत ही बेहद ख़राब हुयी। इतने बड़े लक्ष्य को पाने के लिए शुरुआत अच्छी हो इसकी जरुरत होती है लेकिन शेफाली वर्मा (2), स्मृति मंधाना (11), कप्तान हरमनप्रीत (4) रन ही बना सकीं। सारा दारोमदार इन्ही तीनों के कन्धों में था लेकिन तीनों ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह से पटकनी दी।

पूरी भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर आल आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच 85 रन से जीत लिया। यह ऑस्ट्रेलिया का पांचवा ख़िताब है। पहली बार भारतीय टीम फाइनल में जगह बनायीं थी और सबको लग रहा था कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। पर मुख्य मैच में ताश के पत्तों की तरह पूरी टीम बिखर गयी।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन ने 4 विकेट और जेस ने 3 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी ने अच्छी गेंदबाजी की।
फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अलिशा हीली को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली बेथ मूनी को प्लयेर ऑफ़ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button