भाषाई गरिमा भूले सुरेश राजे, इमरती देवी को कहा, खुद के पति का पता नहीं, हमें समधी बताती फिर रहीं!

भाषाई गरिमा भूले सुरेश राजे, इमरती देवी को कहा, खुद के पति का पता नहीं, हमें समधी बताती फिर रहीं!
डबरा/गरिमा श्रीवास्तव :- कांग्रेस प्रत्याशी ने आज इमरती देवी के व्यक्तिगत ज़िंदगी पर जबानी हमला किया है. अब कांग्रेस नेता और ग्वालियर की डबरा सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेश राजे ने महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इमरती देवी से कोई पूछे की उनके पति कौन हैं और क्या करते हैं? आखिर उन्होंने राजनीतिक जीवन में अपने पति का उल्लेख क्यों नहीं किया?
उन्होंने इमरती देवी से यह भी पूछा कि आखिर वजह क्या है कि वे अपने पति के बारे में किसी से नहीं बताती? न ही कभी भी उनका ज़िक्र किया है. सुरेश राजे ने बताया कि वह मुझे अपना समधी बताती हैं, जबकि मेरे उनसे कोई संबंध नहीं हैं.
फिलहाल इस मामले पर अभी इमरती देवी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पर इमरती देवी के समर्थनकर्ता लगातार सुरेश राजे का विरोध कर रहे हैं.