यदि गरीबों का बिजली बिल ₹200 से ऊपर आया तो काट देंगे सीएम हाउस और मंत्रालय की बिजली:- सुरेंद्रनाथ सिंह।
भोपाल:- आज दिनांक 9 अक्टूबर बुधवार को सुबह 11 बजे पर पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह द्वारा उनके समर्थकों के साथ रोशन पुरा चौराहा पर बिजली बिल की होली जलाई गई ,,l द लोकनीति से विशेष चर्चा करते हुए सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया की “यह सरकार जन विरोधी झूठे वादे करने वाली सरकार है इसको उखाड फेकना चाहिए,
हम गरीबों को 200 रुपए के ऊपर बिजली बिल नहीं भरने देंगे,
अगर सरकार ने पूर्व में शिवराज सिंह सरकार में चलित संबल योजना की तर्ज पर गरीबों का अधिकतम बिल 200₹ नहीं किया तो यह प्रदर्शन आने वाले 40 दिनों तक चलेगा,
हम सड़कों पर चक्काजाम करेंगे,
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम इस दौरान भोपाल के सभी बस्तियों में जाएंगे और जहां भी बिजली का बिल 200₹ आएगा तो वहां बिजली बिल जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
हम मुख्यमंत्री जी से यह अपील करते हैं कि आप जिस वादे पर सरकार में आए थे
,की बिजली बिल होगा हाफ तो उसे पूरा भी करिए जनाब।
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि,
इसी तारतम्य में कल मंत्रालय के सामने स्थित बस्ती में जिन लोगों का बिजली बिल आवश्यकता से ज़्यादा आया होगा उनके बिजली बिल की होली सरकार के विरोध स्वरूप जलाई जाएगी।