रायसेन:- उपसंचालक कृषि एनपी सुमन को संभागायुक्त ने किया निलंबित
- उप संचालक कृषि एनपी सुमन को संभागायुक्त ने किया निलंबित
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट:- कर्तव्य में लापरवाही और सरकारी बैठकों में भाग नहीं लेना कृषि संबंधी बैठकों में नहीं आना आदि कई लापरवाही को लेकर भोपाल संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने तथा अनाधिकृत रूप से मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर उप संचालक कृषि एनपी सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में सुमन का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय रायसेन निर्धारित किया गया है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
सुमन को मुख्यालय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने के बाद भी उपस्थित नहीं होने, जिला उपार्जन समिति की बैठकों से अनुपस्थित रहने, शासन स्तर से कृषि विभाग को हार्वेस्टर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए सेंटर बनाए जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित संबंधी कार्यवाही के लिए निर्देशित किए जाने के बाद भी कार्य सम्पादन की ओर ध्यान नहीं देने के कारण निलंबित किया गया है।