मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती! फंदे पर झूली मिली छात्रा
इंदौर : पालदा के श्री रामनगर में बीएसडब्ल्यू (Bachelor Of Social Work ) प्रथम वर्ष की 18 वर्ष की छात्रा ने गले में फंदा डालकर पहले सेल्फी(selfie) खींची और फिर फांसी लगाकर जान दे दी | छात्रा पर उसके प्रेमी द्वारा शादी करने का दवाब था | जबकि छात्रा के परिजन पहले ही मना कर चुके थे | छात्रा का भी कहना था कि घरवाले जहां चाहेंगे, वहीं शादी करूंगी | पुलिस के अनुसार मृतका मूल रूप से देवास जिला के मगरदेवा गांव की रहने वाली थी | रामनगर कॉलेज में पढ़ती थी| प्रेमी अक्सर उसे धमकाया करता था की अगर वह शादी से मना करेगी तो वो अपनी जान दे देगा | मृतका उसे पहले ही कह चुकी थी की उसके घर वाले उसे पसंद नहीं करते | इसलिए यह शादी नहीं हो सकती है |
साथ में रहने वाली सहेली ने बताया कि शनिवार को वह सामने के अपने रिश्तेदार के यहां गई थी | तभी मृतका का कॉल आया उसने पूछा रूम कब तक आएगी ? इस पर मैंने कहा कि आधे घंटे बाद आऊंगी | मृतका को फंदे पर झूलते देख उसने मृतका के घरवाले और पुलिस को सूचना दी| पुलिस ने मृतका का फोन खंगाला तो उसमें मौत से पहले सेल्फी(Selfie) खींची मिली | इससे अंदाजा लगा की उसने यह सेल्फी अपने बॉयफ्रेंड को भेजा होगा !मगर बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के चैटिंग में फोटो नहीं मिली | मृतका के पिता ने प्रेमी लक्ष्मण पर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को मार कर फंदे पर लटका दिया गया |क्योंकि उसकी बेटी कभी आत्महत्या नहीं कर सकती थी |