ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

CEO से मारपीट के मामले में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिखाई सख्ती, MLA केपी त्रिपाठी को फटकारा, भोपाल किया तलब

भोपाल : हालही में बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी और जनपद पंचायत के सीईओ एसके मिश्रा की बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हुआ था। जिसमें विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा “सीईओ एसके मिश्रा” को देख लेने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं इस धमकी के बाद सीईओ एसके मिश्रा के ऊपर किसी ने प्राणघातक हमला भी हुआ।

वहीं, अब इस मामलें ने प्रदेश में तूल पकड़ ली है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायक त्रिपाठी को गुरुवार को भोपाल तलब किया गया है। वीडी शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों का ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि वीडी शर्मा ने विधायक त्रिपाठी को फोन पर जमकर फटकार भी लगाई है।

इसके अलावा इस मामलें में भाजपा के तीनों पदाधिकारियों को पद से हटा दिया गया है। मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू (भाजपा मंडल अध्यक्ष बनकुइयां) विवेक गौतम (मीडिया प्रभारी) को पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा नेता विनय शुक्ला पर भी निष्कासन की कार्रवाई की जा सकती है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, बीते दिनों सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी लेने को लेकर दोनों के बीच फ़ोन पर चर्चा हुई थी। इसी दौरान दोनों की बातचीत में इतनी गहरी हो गई कि विधायक ने सीईओ को देख लेने की धमकी दे डाली।

मिली जानकारी के अनुसार बहस के बाद मंगलवार दोपहर को ही एस के मिश्रा सेमरिया क्षेत्र से बैठक कर मुख्यालय लौट रहे थे। तभी रास्ते में पुरवा फॉल के पास घात लगाकर बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने वाहन रोक कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बदमाशों ने एस के मिश्रा को बुरी तरह पीटा और फिर मरा समझ कर कचरे के ढेर में फेंक कर भाग गए। मौके पर मौजूद ड्राइवर ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीईओ को अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, इस हमले के शक की सुई बीजेपी विधायक पर आकर अटक गई, हालांकि पुलिस ने तत्काल ही सीईओ की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपियों की खोजबीन के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। मुख्य मार्गों में लगे CCTV के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button