प्रदेश के गृहमंत्री ने कमलनाथ को लिखा पत्र, बजट सत्र के दौरान पूरे सत्र में रहने का किया आग्रह
भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यावाही आज से शुरू हो गई है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कमलनाथ बजट सत्र के दौरान पूरे समय सदन में ही उपस्थित रहें। साथ ही उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष को काफी अनुभव होता है। हम चाहते हैं आप प्रतिदिन उपस्थित रहें, ताकि आपके लंबे सांसदीय अनुभव का मध्यप्रदेश को लाभ मिल सके।
वहीं मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि आशा है आप माँ पीताम्बरा की कृपा से स्वस्थ व सासंद होगें हम सभी अवगत हैं कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक चलेगा। प्रदेश के आगामी वर्ष के विकास और गति के रोडमेप बनाने के लिए बजट प्रस्तुत किया जाएगा और उस दौरान विस्तार से चर्चा की जाएगी। विगत कुछ सत्रों का अनुभव बताता है कि विधानसभा सत्र के दौरान आपकी अनुपस्थिति के चलते संसदीय विषयों पर विपक्ष को दिशा निर्देश न मिलने के कारण सत्र समय से पहले ही समाप्त हो जाता था। और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के चलते विधानसभा का एक-एक क्षण बेहद ही कीमती होता है। इसलिए हम सब का मानना है कि सत्र निर्बाध गति से चलता रहे।
पूर्व के नेता प्रतिपक्षों का अनुभव को देखते हुए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि विधानसभा सत्र को सतत चलाने के लिए आपकी प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य है। ताकि आपके लंबे संसदीय अनुभव का लाभ मध्यप्रदेश विधानसभा को मिल सके और वर्षों से देशभर में अपनी शानदार कार्यप्रणाली के लिए जाने जानी वाली मध्यप्रदेश विधानसभा एक बार फिर देश के सामने एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बनें। हालांकि, गृहमंत्री मिश्रा के पत्र का जवाब अभी तक नहीं दिया है अब देखना होगा कि कमलनाथ सदन में पूरे समय उपस्थित रहेंगे या नहीं।