सभी खबरें

16-17 जनवरी को बुलाया गया मप्र विधानसभा का विशेष सत्र,एससी/एसटी आरक्षण के विचार पर होगा अनुमोदन

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :-  मध्यप्रदेश विधानसभा के दो दिवसीय सत्र की तारीख तय कर दी गई है , आपको बता दें कि विधानसभा का दो दिवसीय सत्र 16 और 17 जनवरी को बुलाया गया है।

बता दें कि इस सत्र के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है एस सी /एस टी आरक्षण पर विचार करना। जहा विधानसभा एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाने वाले विधेयक का अनुमोदन किया जाएगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इस दो दिवसीय सत्र के मुख्य उद्देश्य बताए।

प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने कहा कि अनुसूचित जनजाति एवं जाति (एससी/एसटी) के आरक्षण को 10 साल आगे बढ़ाने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत विधानसभाओं की सहमति जरूरी होती है।
अगर लगभग 50 प्रतिशत की सहमति मिलती है तो इसे फिर राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के स्वीकृति के बाद यह कानून लागू किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश के आरक्षण का गणित :-

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं ,जिनमे से 4 एससी एवं 6 एसटी के लिए आरक्षित हैं और प्रदेश की विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं ,जिनमे 35 सीटें एससी एवं 47 सीटें एसटी सदस्यों के लिए आरक्षित हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button