गद्दी पर बैठते ही गरजे दादा, खिलाड़ियों को लेकर कही ये बड़ी बातें
साैरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर अपने एजेंडे का किया एलान
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान साैरव गांगुली (Sourav Ganguly) द्वारा बीसीसीआई (BCCI) के 39वें अध्यक्ष के तौर पर अपने एजेंडे का ऐलान कर दिया गया है | मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) का पदभार संभालने के बाद सौरव गांगुली ने इसे एक बड़ा सम्मान ठहराया |
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे और खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए भी अपनी योजना का खुलासा किया | गांगुली ने इस काम के तहत कहा कि घरेलू क्रिकेट के स्तर पर काफी काम करने की आवश्यकता है |
टीम इंडिया से जुड़े कई अहम मुद्दों के तहत उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली से गुरुवार को मुलाकात करने की भी बात कही है | बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) के तौर पर पत्रकारों से शिखर वार्ता कर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि बोर्ड की प्रतिष्ठा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार मुक्त कामकाज किया जाएगा |
टीम इंडिया (Team India) की अगुआई करते हुए मैंने यही काम किया था और मैं बीसीसीआई (BCCI) की अगुआई भी करूंगा | सौरव गांगुली द्वारा साथ ही अगले तीन सप्ताह के दौरान बीसीसीआई की ए.जी.एम बुलाने की भी बात कही गई है |
जब सौरव गांगुली से महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर सवाल पूछे गए तो सौरव गांगुली ने कहा कि जब आप बैठेंगे और सोचेंगे कि उन्होंने क्या किया है, तो आपके मुंह से निकलेगा, शानदार, हम यहां खिलाड़ियों की जिंदगी आसान करने आए हैं, मुश्किल करने नहीं | उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर फैसला किया जाएगा | आपसी सम्मान, मत और चर्चा की गुंजाइश भी इसमें की जाएगी |
इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि विराट भारतीय क्रिकेट के कप्तान हैं और सबसे अहम इंसान हैं, मैं उनसे गुरुवार को मुलाकात करूंगा और अहम मुद्दों पर शिखर वार्ता करूंगा |