सभी खबरें

पार्टी में बढ़ा "राजा" का कद, सोनिया गांधी ने सौंपी ये अहम ज़िम्मेदारी

नई दिल्ली – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर केंद्र नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी हैं।

दरअसल, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद 5 सदस्यीयों की एक कमेटी का गठन किया गया हैं। जिसमें वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को जगह दी गई हैं। दिग्विजय के अलावा इसमें पी चिदंबरम (P Chidambaram), जयराम रमेश (JaiRam Ramesh), अमर सिंह (Amar Singh) और गौरव गोगाई (Gaurav Gogai) को भी जगह मिली हैं।

बता दे कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए प्रमुख अध्यादेशों (Ordinances) पर पार्टी के पक्ष की चर्चा और उसे तैयार करने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया हैं। 

इधर, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) द्वारा गठित इस समिति के संयोजक जयराम रमेश होंगे।

इन नेताओं के पास काफी लंबे समय से पार्टी की प्रमुख जिम्मेदारी नहीं रही थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button