MP में मिट्टी की राजनीती: कांग्रेस बोली- अब मिट्टी भी बेच देंगे
भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी रणनीति को मजबूत करने में लगी हुई है। वहीं मध्यप्रदेश में मिट्टी पर राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने मिट्टी के बहाने एक मेगा प्लान तैयार किया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हर गांव से मिट्टी इकट्ठा करके बीजेपी संकल्प लेगी कि हमें भारत का विभाजन स्वीकार नहीं है। कहा भगत सिंह जहां जन्मे थे, वह भूमि हमारी होना चाहिए। साथी ही शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने जहां वंदेमातरम गाया था, वह भूमि हमारी होना चाहिए। हमें विभाजन बर्दाश्त नहीं है। लाहौर और कराची की भूमि भी हमारी है। हम अखंड भारत का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता लोलुपता के कारण भारत का विभाजन हुआ था। हमारे नेताओं की भूल के कारण बंगाल हमसे अलग हुआ था। पर अब ऐसा कुछ नही होंगे देंगे।
अब बेच देंगे मिट्टी- कांग्रेस
वहीं पुरे मामले को लेकर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की ‘गांव-गांव से इकट्ठा करेंगे मिट्टी’ प्लानिंग पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के लिए एकत्रित किया गया लोहा बेच दिया गया और अब मिट्टी भी बेच देंगे। कहा आजादी से पहले 1905 में बंगाल का बंटवारा हुआ। 1910 में कांग्रेस ने बंगाल को फिर एक किया। कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल का बंटवारा कराया। बंगाल बंटवारे के आर्किटेक्ट श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे। इसके आगे कहा कि गांधी कह रहे थे मेरी लाश से होकर भारत का बंटवारा होगा पर जनसंघ के लोग और जिन्ना मिलकर लाश निकाल रहे थे। यह क्या करेंगे अखंड भारत की बात।