ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

राजधानी में तस्कर बेखौफ:आधी रात को हो रही थी लकड़ी की तस्करी, वन विभाग ने किया ये…

भोपाल। मध्यप्रदेश में अवैध लकड़ी परिवहन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां लिप्टिस के पेड़ की तस्करी करते हुए वन विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए वाहन को डिपो पहुंचाया दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।दरअसल, मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम पंचायत परवलिया सड़क के रातीबड़ क्षेत्र से पेड़ काटकर ट्रक में लकड़ी भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना पाकर विभाग टीम ने परवलिया सड़क थाना क्षेत्र से भोपाल जा रही एक ट्रक को पकड़ा। चेकिंग के दौरान ट्रक में लकड़ी मिली।

जिसके बाद वनकर्मी वाहन को अपने कब्जे में लेकर मुबारकपुर वन नाके से पंचनामा बनाकर वाहन को डिपो पहुंचाया गया। गाड़ी नम्बर एमपी 04 जीबी 9640 से लिपटीज के पेड़ की तस्करी कर भोपाल ले जाया जा रहा था। मुबारकपुर वन नाके पर नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button