सभी खबरें

Jabalpur Breaking : पुलिसवालों के पिटाई के बाद किसान कि हुई थी मौत ,छः सिपाहियों पर गिरी गाज

Jabalpur News

जबलपुर में मवेशी ढूंढने गये एक किसान को पुलिसवालों ने इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। अब इस मामले पर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए मामले से जुड़े छः सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

जबलपुर के एक किसान बंसी लाल के मवेशी रात में कहीं खो गए थे जिसे ढूढने बंसी लाल रात में ही निकल पड़ा और उसकी अपने जानवारों के लिए यह चिंता कुछ पुलिसवालों को अच्छी नहीं लगी। पुलिसवालों ने बिना उससे कारन पूछे और जाने उसकी इतनी पिटाई कि, की किसान कि मौत हो गई। जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा प्रशासन सकते में आ गया। अब सूत्रों के माध्यम से यह खबर आ रही है उस मामले में संलिप्त छः सिपाहियों को फ़ौरन सस्पेंड कर दिया गया है।

ये जानलेवा सख़्ती ! जबलपुर के किसान बंसी लाल की खेत से वापस आते वक़्त पुलिस ने बेरहमी से की पिटायी जो उसके लिए जानलेवा साबित हुयी. पुलिस के छह सिपाही निलंबित हुये. @ABPNews @ChouhanShivraj @jabalpurdm @SanjayBragta @PrabhuPateria @anandrai177 #ABPnews pic.twitter.com/MbLNvdVAKF

— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 20, 2020

“>http://

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button