ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
लगातार बढ़ रहीं सिसोदिया की मुश्किलें, कोर्ट ने ED मामले में 8 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मुश्किलें लगातार काम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में आप नेता और की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट से निकलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोदी जी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल का काम नहीं रोक पाएंगे, मोदी जी जितना चाहें साजिश रच सकते हैं। बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था और 10 मार्च को रिमांड पर लिया था।
वहीं सिसोदिया के वकील का दावा है कि जांच एजेंसी ने मामले में अधूरी जांच दायर की थी, अदालत से उनके मुवक्किल को डिफॉल्ट जमानत देने का आग्रह किया है।