सिंगरौली – ऐश डैम फूटा, कलेक्टर ने दिया रिलायंस कंपनी के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच का आदेश
मध्यप्रदेश/सिंगरौली – मध्यप्रदेश के सिंगरौली में रिलायंस पॉवर प्लांट के ऐश डैम के फूट गया। इस हादसे में अब तक एक 3 वर्ष के मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं।
बता दे कि बनारस से एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। जबकि, प्रशासन द्वारा ड्रोन कमरे से लापता लोगो की छनबीन करने की कोशिश की जा रही हैं।
वहीं, इस हादसे के बाद सिंगरौली जिला कलेक्टर के वी एस चौधरी ने रिलायंस कंपनी के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही कहा है कि व्यस्क मृतक को 10 लाख एवं मृतक बच्चे के परिजन को 5 लाख रुपये व वारिस सदस्य को नौकरी साथ मे आश्रित परिजन को 7950 रुपये वर्तमान शासकीय प्रचलित दर पर जीवन निर्वाह भत्ता कंपनी को देना होगा।
गौरतलब है कि डैम टूट जाने के कारण राख युक्त पानी के तेज बहाव की वजह से कई किलोमीटर का इलाके पर भी बुरा असर पड़ा हैं। जबकि इलाके की करीब 200 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई। डैम के अचानक से टूटने से कई गांव प्रभावित हुए हैं।
बता दें कि सिंगरौली जिले में कुछ ही महीनों में ऐश डैम टूटने की ये तीसरी घटना हैं। इससे पहले एस्सार औरएनटीपीसी के डैम टूटे थे और कुछ ही महीनों के भीतर ये तीसरी बार है जब रिलायंस का ऐश डैम टूटा हैं।