सभी खबरें

सिहोरा : देखें video कैसे किसान के घर में जा घुसी पुलिस की 100 डायल, बाल बाल बचा परिवार,हुआ लाखों का नुक़सान

सिहोरा : देखें video कैसे किसान के घर में जा घुसी पुलिस की 100 डायल, बाल बाल बचा परिवार,हुआ लाखों का नुक़सान

 

  •  पुलिस की डायल 100 दिन दहाड़े घुसी किसान के घर, 
  • घर हुआ धराशाई और खेती का उपकरण सीड्रिल भी पूरी तरह टूटा
  • सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदुआ बंधा का मामला
  • सिहोरा थाना की बताई जा रही है 100 dial
  • नागरिकों की सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए हर थाने में लगाई जाती है 100 नंबर

देखें video –https://fb.watch/2xCKknTSy-/
 

बड़ा सवाल – दूसरों को सुरक्षित महसूस कराने  
वाली 100 नंबर कैसे दिन दहाड़े घर में जा घुसी ???

द लोकनीति डेस्क सिहोरा

प्रदेश में डायल 100 योजना के तहत हर थानों को उपलब्ध कराई गई FRV डायल 100 अभी तक अपनी मुस्तैदी के लिए जानी जाती रही है लेकिन ताज़ा मामले में डायल 100 के ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जिसमें एक किसान परिवार की जान पर आ पड़ी। 

 दरअसल  ग्राम हरदुआ (बंधा) के किसान मनोज यादव ने बताया कि उनके घर में अचानक दिन दहाड़े 100 नंबर जा घुसी । जिससे किसान का परिवार बाल बाल बचा ।
 परिवारजनों ने बताया कि इस हादसे को देखकर ग्रामीणों की भीड़ मौक़े पर जमा हो गई
और परिवार के लोगों को सुरक्षित निकालने में जुट गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक़ डायल 100 घर के बाहरी हिस्से में सीधे जा घुसी, जहां किसान के घर में रखें हुए सीडड्रिल से सीधे टकराई और अन्दर आने से पहले वहीं रुक गई लेकिन इस हादसे में सीडड्रिल पूरी तरह बर्बाद हो गया है

किसान ने बताया कि पुलिस की गाड़ी घुसने से उसका मकान और कृषि उपकरण सीडड्रिल भी पूरी तरह टूट गया है। जिससे उसे लाखों का नुक़सान हुआ और वह इस मामले को लेकर उचित मुआवजा चाहता है।

ग्रामीण लोगों के मुताबिक़ यह घटना दिन के 10-11 बजे के बीच में हुई, जिसमें किसी के घायल या चोट आने की कोई ख़बर नहीं है लेकिन किसान के परिवार को नुकसान है जिसका किसान परिवार उचित मुआवजा चाहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button