सभी खबरें
Sihora : नहीं थम रहा नरवाई जलाने का सिलसिला
सिहोरा से अमन अग्रवाल की रिपोर्ट – गेहूं की फसल कट जाने के बाद खेतों में बचे डंठल नरवाई के विनष्ट करण के लिए उनको जलाने का काम प्रशासन द्वाराा जलाने के रोक लगाने के आदेश के बाद नहीं थम रहा हैं। मंगलवार को गोसलपुर बाईपास के पास रोड के किनारे खेत में नरवाई धू-धू कर जल रही थी और उससे उठती लपटें दूर से देखी जा सकती थी। इसके अलावा इसके पास के दूसरे खेतों में गेहूंं की खड़ी फसल जिसकी कटाई नहीं हो सकी थी आग लगने का खतरा बना था।