सिहोरा : देखें video किसान का आरोप 8 लाख की चोरी को पुलिस ने बना दिया 80 हजार ! क्या है पूरा मामला पढे पूरी खबर
सिहोरा : देखें video किसान का आरोप 8 लाख की चोरी को पुलिस ने बना दिया 80 हजार ! क्या है पूरा मामला पढे पूरी खबर
- गोसलपुर थाना के खजुरी गांव में चोरोें ने घर का ताला तोडा 5 तोला सोना, डेढ किलो चांदी सहित 50 नकदी पर हाथ किया साफ
- एक ही रात में मकान और दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया
देखें video – https://youtu.be/rd1jMhVpN4E
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
गोसलपुर थाना के अंतर्गत आने वाले खजुरी गांव में चोरों ने किसान के घर में धावा बोलकर कमरे के अंदर आलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवरों सहित 50 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात सोमवार रात की बताई जा रही है। सुबह किसान की नींद खुली तो गेट और कमरे का ताला टूटा देखा। अंदर जाकर कमरे में देखा तो आलमारी में रखा सारा सामान गायब था। किसान ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया लेकिन सिर्फ 80 हजार का। वहीं किसान का आरोप है कि चोरी गए सामान की कीमत 8 लाख रूपए है।
ये है पूरा मामला
ग्राम खजुरी निवासी गेंदलाल पटेल ने बताया कि सोमवार रात में खाना खाने के बाद परिवार के लोग बाजू वाले कमरे में सोने चले गए। सुबह जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर के गेट का कुंदा टूटा था। अंदर वाले कमरे जिसमें आलमारी रखी थी वहां लगा ताला भी जमीन पर पडा था। अंदर जाकर उन्होंने देखा कि आलमारी खुली थी और उसमें रखे सोने चांदी के जेवर सहित करीब 50 हजार रूपए गायब थे । उन्होंने तुरंत घटना की सूचना अपने भाइयों को दी। इसके बाद गोसलपुर थाने में चोरी की सूचना दी। मौके पर एफआरव्ही मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने चोरी गए सोने और चांदी के गहनों की जानकारी मांगी। उन्होंने सारी जानकारी पुलिस को दे दी।
8 लाख की चोरी लेकिन 80 हजार दी लिख दी एफआईआर
किसान गेंदलाल पटेल और उनके भाइयों ने बताया कि चोरों ने कमरे की आलमारी में 5 तोला सोने और डेढ किलो चांदी सहित 50 हजार रूपए मिलाकर करीब 8 लाख की चोरी घर में हुई थी लेकिन पुलिस ने 80 हजार की एफआईआर दर्ज की। जिसको लेकर किसान सहित खजुरी गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि 8 लाख की चोरी को 80 हजार बना दिया ।
एक ही रात में दो जगह चोरी की वारदात
चोरों ने किसान के घर के अलावा गांव में ही एक किराना दुकान में धावा बोला । चोरी ने किराना दुकान का उसी अंदाज में ताला तोडकर वहां रखे 10 हजार रूपए चुराकर ले गए। एक ही दिन में चोरी की दो वारदातों को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सबसे बडी बात यह है चोरी होने के बाद पुलिस ने मौके पर डाग स्क्वाड को मौके पर नहीं बुलाया जबकि किसान के परिजनों पुलिस को बार बार डाग स्क्वाड बुलाने के लिए कहते रहे पर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।
ग्रामीणों का आरोप रात में पुलिस नहीं करती गश्त
खजुरी में एक ही रात में चोरी की दो बडी वारदातों के बाद खजुरी गांव में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खजुरी गांव की दूरी गोसलपुर थाने से सिर्फ दो किलोमीटर है लेकिन रात के समय यहां पुलिस की कभी भी गश्त नहीं होती । इसी का परिणाम है कि चोरों की हौसले इतने बुलंद हो गए कि एक ही दिन गांव में चोरी की दो वारदातें हो गई । पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही चोरी की दो वारदातें हुई हैं।