सिहोरा : RI अनिल पांडेय की दादागिरी, सावर्जनिक निकासी पर तान रहे मकान, बस्ती के 200 ग़रीब परिवार ने की SDM से लिखित शिकायत, देखें video

सिहोरा : RI अनिल पांडेय की दादागिरी, सावर्जनिक निकासी पर तान रहे मकान, बस्ती के 200 ग़रीब परिवार ने की SDM से लिखित शिकायत, देखें video

देखें video – https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=195508251946139&id=111571187006513

द लोकनीति डेस्क सिहोरा
आम जनता की सुविधा के लिए सरकार होती है।जनता के पैसे से चलने वाली सरकार औऱ उनके नुमाइंदे किस तरह आम जनता को परेशान करते है इसका एक नमूना खितौला के वार्ड नम्बर 16 में देखने को मिल रहा है । यहाँ दअरसल सिहोरा में पदस्थ RI अनिल पांडे अपने पद का दुरुपयोग कर औऱ अधिकारियों की सांठगांठ से आम जनता के निकासी ज़मीन जो ठीक उनके मकान के सामने है उस पर मकान तानने की पूरी तैयारी में है। जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों ने SDM सिहोरा को लिखित शिकायत दी है औऱ उनसे इस अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।

RI  की दादागिरी ,मोहल्ले के बड़े -बुजुर्गों को धमकाकर कह रहे है “जो उखाड़ना है उखाड़ लो “

स्थानीय मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सिहोरा पदस्थ RI अनिल पाण्डेय अपने पद का दुरुपयोग कर रहे औऱ कई दशकों से रही आम जनता के आने-जाने वाले रास्ते वाली निकासी ज़मीन पर मक़ान तान रहे है । जब मोहल्ले के बड़े -बुजुर्गों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई तो उन्होंने उनसे भी बदतमीजी भरे लहज़े में कह दिया “मैं तो मक़ान बना रहा हूँ जिसको जो उखाड़ना है उखाड़ लो ” कहने का मतलब अब राजस्व विभाग तो पहले जबरदस्त धुसखोरी को लेकर बदनाम हुआ करता था लेकिन अब अवैध निर्माण औऱ कब्ज़े को लेकर भी बदनाम होना शुरू हो गया है । आम जनता के जनप्रतिनिधियों  ने भी इस मामलें में उनकी कोई मदद न करने की बात कहकर पीछे हट चुके है।
बड़ा सवाल – आम जनता की सुनवाई के लिए न कोई अधिकारी है न कोई सिस्टम में बैठे नेता, जनता जाए तो किस के पास जाए ??

स्थानीय लोग सोनेलाल कोरी ,मुन्ना सोनी ,नारायण सोनी, सुरेश कोरी ,शुभम सोनी ,रामदास ,मोहित सोनी ,रामसेवक लोधी का कहना है कि वार्ड नम्बर 16 खितौला बस्ती के लोग इस जमीन पर तक़रीबन ग़रीब बस्ती के 200 घरों के छोटे-छोटे कार्यक्रम औऱ निर्माण सामग्री इसी जगह पर रखी जाती थी। जो आम निकासी की ज़मीन कई दशकों से रही है लेकिन अब RI पाण्डेय अपने राजस्व विभाग के कारनामे की बदौलत इस ज़मीन पर मक़ान तान रहे यह जमीन उनके घर के ठीक सामने है तो जाहिर है उनका रौब मोहल्ले वालों से बदतमीजी भरा रहता है ।उनका काम चालू है  औऱ साहब की दबंगई जारी है।

SDM के खास बताये जाते है RI
 कुछ लोगों ने यह भी बताया कि SDM सिहोरा के ख़ास आदमी है RI अनिल पाण्डे तो इन पर कार्रवाई तो हो ही नहीं सकती लेकिन हमारे मोहल्ले वालों को इस सिस्टम की जानकारी नहीं है इसलिए वे अपील करने खुद SDM सिहोरा के पास पहुँच गए है।अब देखना यह होगा कि राजस्व विभाग के इन नुमाईंदों की दादागिरी कब तक यह जनता सहती है औऱ कब तक उनको इस मामले में न्याय मिलेगा ।

ज़मीन पर 25 साल से गणेश प्रतिमा रखी जा रही थी ,अब इसे अचानक बताया जा रहा है निजी….
युवाओं ने बताया कि हम इस जमीन पर 25 सालों से गणेश प्रतिमा औऱ दुर्गा प्रतिमा रख रहे थे ।तब यह किसी की निजी ज़मीन नहीं थी लेकिन अब सेटिंग के तहत यह काम ग़रीब बस्ती वाला का निकासी रास्ता बन्द करने की साज़िश है ।जिसे हम कभी पूरा नहीं होने देंगे.

क्या कहते है जिम्मेदार ??
मामले को लेकर शिकायत आई है नगर पालिका को निर्देश दिया गया है ,दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी 
चन्द्र प्रताप गोहिल ,SDM सिहोरा

Exit mobile version