सिहोरा : धान खरीदी में गड़बड़झाला ,यहां खरीदी से 3 गुना तुल गई धान ,SDM ने देर रात मारा छापा
सिहोरा : धान खरीदी में गड़बड़झाला ,यहां खरीदी से 3 गुना तुल गई धान ,SDM ने देर रात मारा छापा
- धान खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी 248 क्विंटल की तुल गई 800 क्विंटल SDM गोहिल ने रात में पहुंचकर बनाया पंचनामा
- खरीदी 248 क्विंटल की धान तुल गई 800 कुंवटिल एसडीएम ने रात में पहुंचकर बनाया पंचनामा
- खरीदी प्रक्रिया में शुरुआती दौर में ही होने लगी गड़बड़ी
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
किसानों के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार तमाम धान खरीदी सुविधा और योजनाए लेकर आती है लेकिन बीच में बैठे बिचौलिए और धान खरीदी ऑपरेटर और समिति प्रबंधक किस तरह घोटालेबाजी करने से बाज नहीं आ रहे है। हाल ही में जिले में उत्तरप्रदेश से आये हुए पुरानी धान के ट्रक भी सैकड़ो के तादाद में घूम रहे है और जमकर करोड़ो का चूना प्रदेश सरकार को किसानो की MSP के नाम पर लगा रहे है। जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा इस मामले को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे है और जिले के सभी SDM को सख्त निर्देश दिए है कि धान खरीदी में गड़बड़ी किसी कीमत पर बर्दाश नहीं की जाएगी। लेकिन यहाँ तो खरीदी करने वाली समिति और उसके जिम्मेदार ही किसानों का हक़ मार रहे है।
ओपन केप गोसलपुर में संचालित शासकीय धान उपार्जन केंद्र घाटसिमरिया में एक बड़ा ही गड़बड़झाला सामने आया है मामले की भनक लगते ही मंगलवार को रात 8:00 बजे सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रकाश गोहिल टीम के साथ घाट सिमरिया खरीदी केंद्र पहुंचकर खरीदी ऑपरेटर से खरीदी का रिकॉर्ड तलब किया रिकॉर्ड देखने के बाद एसडीएम ने पाया की अभी लगभग एक दर्जन किसानों से 248 कुंटल धान की खरीदी हुई है परंतु 800 कुंवटल धान बोरियों में भरकर तुल के सिलाई होकर स्टैकिंग हो गई जो की निसंदेह खरीदी ऑपरेटर केंद्र प्रभारी एवं बिचौलियों की सांठगांठ का जीता जागता उदाहरण है जहां एक और जिले के मुखिया कर्मवीर शर्मा धान उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की मीटिंग लेकर सख्त निर्देश जारी कर खरीदी प्रक्रिया में किसी भी सूरत में गड़बड़ी ना होने पाए के निर्देश जारी कर रहे हैं फिर भी खरीदी प्रभारियों द्वारा नियमों को ताक में रखकर मनमर्जी से खरीदी प्रक्रिया को संचालित किया जा रहा है इस पूरे मामले का एसडीएम ने पंचनामा तैयार करवा कर केंद्र प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेडर को जमकर फटकार लगाई एवं जवाब सबाल किया इस मौके पर टीम में सिहोरा एसडीएम सी.पी गोहिल खाद्य निरीक्षक मीनाक्षी दुबे पटवारी अमित कुररिया कृषक स्थित थे एसडीएम की छापामार कार्यवाही से खरीदी प्रभारी एवं स्थानीय बिचौलिए सकते में आ गए।