सभी खबरें

सिहोरा : खुशखबरी, व्यपारियो भाइयों को अब नहीं होना पड़ेगा किसी lockdown से परेशान, Sihora online में बेच सकेंगे अपना सामान

सिहोरा : खुशखबरी, व्यपारियो भाइयों को अब नहीं होना पड़ेगा किसी lockdown से परेशान, Sihora online में बेच सकेंगे अपना सामान

  • कोरोना के शुरुआती lockdown से सिहोरा के विदेशों में रहने वाले युवाओं ने शुरू की थी मदद की पहल online funding कर बनाया था sihora corona aid ग्रुप
  • विदेशों से भेजें अपने सिहोरा औऱ ग्रामीण कस्बों की मदद के लिए अहम सामग्री औऱ पैसे अब युवाओं को लगा व्यापारियों के लिए कुछ सुलझा औऱ रचनात्मक कार्य किया जा सकता है तो बना दिया sihora online app
  • अब सिहोरा की हर दुकान होगी online

द लोकनीति डेस्क भोपाल

भारत के PM मोदी कहते है देश की युवा शक्ति ही देश की ताकत है । मौजूदा दौर में जिस तरीक़े से युवाओं का योगदान हर पहल में होता है उसे देखकर लगता है देश मे बदलाव लाना भी देश के युवाओं की अहम जिम्मेदारी होनी चाहिए ।आपने शाहरुख खान की मूवी “स्वदेश” जरूर देखी होगी जिसमें विदेश में रहने वाले NASA वैज्ञानिक अपने देश औऱ गाँव के विकास के लिये लड़ाई लड़ते है औऱ अपने गाँव वालों की मदद से वो हर बदलाव ला देते है । उस बदलाव से गाँव के बच्चों का सुनहरा भविष्य दिखाई देने लगता है। आज उसी तर्ज़ पर मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की छोटी जगह सिहोरा से सम्बंध रखने वाले विदेशों में बड़ी MNC कंपनियों में काम करने वाले युवाओं ने कुछ ऐसा किया जिससे शहर के हर नागरिक को गर्व करना चाहिए ,उन्होंने हर सिहोरावासियों की जिंदगी आसान करने का एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है। अभी तक यह मध्यप्रदेश का यह पहला ऐसा app होगा जिसमें पूरा शहर आपको online के माध्यम से आसानी से मिल जाएगा औऱ भारत सरकार के vocal for local को भी प्रोमोट करने में सक्षम होगा।

क्या है SWF(sihora welfare foundation) ??

अमेरिका में रहने वाले सिद्धार्थ गोयल,लंदन में रहने वाले शुभम श्रीवास्तव,कैनाडा से राविल खरया ,US न्यूजर्सी से अमित खरे औऱ दुबई में रहने वाले शमीम खान जो अभी सिहोरा में मौजूद है सभी मित्र जो मूलरूप से मध्यप्रदेश जबलपुर के छोटे शहर सिहोरा में जन्म लेकर अपने ऊंची शिक्षा ग्रहण कर विदेशों में MNC कंपनियों में सेवाएं दे रहें । इन सभी मित्रों ने “द लोकनीति ” के पत्रकार शशांक तिवारी को बताया कि आधिकारिक तौर पर 19 मई 2020 को स्थापित सिहोरा वेलफेयर फाउंडेशन, सिहोरा के लोगों के लिए सिहोरा के लोगों द्वारा बनायी गयी एक स्वयं सेवक (Non-Profit) संगठन है । प्रारंभ में कुछ मित्रों ने साथ मिलकर, सिहोरा कोरोना एड नामक एक ऑनलाइन समूह का निर्माण किया । जिसके द्वारा महामारी के समय में सिहोरा और हमारे आस पास के इलाक़े में आर्थिक असमर्थ व्यक्तियों की सहायता के लिए राशन / अन्नदान करतें थे । इसमें काफ़ी जड़ तक सफलता मिली और सभी ने इस छोटी सी सोच का परिणाम बहुत सराहा। अपने घरों से दूर रह रहे लोगों को किसी प्रकार से अपने शहर में सहायता पहुँचाने से बहुत अच्छा लगा और इसी ने सिहोरा वेलफेयर फाउंडेशन (SWF) को जन्म दिया । इस संगठन का मूल उद्देश्य सिहोरा के प्रति आत्मीय स्नेह रखने वाले मित्रों को एकजुट करना और विश्व में कहीं पर भी रहते हुए अपने शहर सिहोरा के समाज में सहयोग देने के अवसर और मंच प्रदान करना है ।

कोरोना आगे क्या करने वाला है हमें नहीं पता यह कब शांत होगा लेकिन इससे कोई प्रभावित न हो औऱ भीड़ को कैसे कम किया जाए तब जाकर आया online app का idea

 

जैसे जैसे प्रवासी मज़दूरों का highway से आना जाना बंद हुआ और जब गाँव देहात तक लोगों तक सरकारी राशन मदद पहुँचने लगी , हमने राहत की साँस ली लेकिन तभी यह भी पता था कि असली कठिन वक़्त तो अब शुरू हुआ है । lockdown लगे रहने से और unlock के बाद भी, लोगों को ज्यादा से ज्यादा हमे घर पर ही रहके साधारण ख़रीदने बेचने का काम घर बैठे हो जाए तो लोगों की भीड़ सड़कों पर नहीं निकलेगी और व्यापारियों के ऊपर इस corona काल का असर भी कम पड़ेगा । उस सोच के तहत हमने जबलपुर स्थित एक मित्र की start-up IT कम्पनी से चर्चा चालू की और शुरुआत हुई “Sihora Online” app की ।

कैसे काम करेगा यह App ??

सिहोरा ऑनलाइन एप्लीकेशन (sihora online) आपके बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रदान करेगा। आप इस की मदद से अपने ग्राहकों को सीधे संपर्क में आये बिना , इंटर्नेट के माध्यम से ख़रीद- विक्रय : व्यापार कर सकेंगे। इस ऐप को बहुत ही सरल और चलने में बहुत आसान बनाने का प्रयास किया गया है । इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों से उनकी ज़रूरतों की राय लेना चाहते हैं । हमें चाहिए सिहोरा व्यापारियों की मदद

सिहोरा व्यापारियों से “द लोकनीति “यह कहना चाहता है कि आप इन विदेशों में रहने वाले युवाओं से सीधा संपर्क करें औऱ अपने व्यापार के हिसाब से अपनी दुकान की सामग्री लिस्ट ,रेट लिस्ट साझा करें जिससे इन युवाओं का अपने शहर के लिए सुविधा देने का सपना सच होगा । जो यह काम विदेशों में करोड़ो रुपयों ख़र्च करने पर विदेशों की कंपनियों के लिए कर रहें थे उसे ये अपने सिहोरा के लिए मुफ़्त में कर रहे है इनकी सिहोरा के प्रति सोच अच्छी है ,जब अच्छी नीयत से कोई कार्य किया जाता है तो उसका नतीजा भी बहुत अच्छा निकल ही आता है। जल्द से जल्द Sihora online की पूरी टीम पूरे सिहोरा व्यपारियों संघ औऱ समस्त व्यापारी बंधुओ से जुड़ना चाहती है। हम ” द लोकनीति ” केवल एक माध्यम मात्र है हमारे पास अच्छा वक़्त है आगे कोविड-19 का pandemic कितने सालों तक चलेगा यह किसी को नहीं पता …. अपने सिहोरा शहर को जागरूक बनाने का यह अच्छा तरीका मील का पत्थर साबित होगा। Sihora online की टीम से संपर्क करें 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button