सीधी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित
सीधी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमित
रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर
सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट : – कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल मिश्रा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पूरे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। फिलहाल उन्हें संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है।कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट के बाद सीएमएचओ की विभागीय हिस्ट्री के साथ भ्रमण के दौरान संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि डॉ मिश्रा ने हाल के दिनों में कई बैठकों में हिस्सा लिया था। इसके अलावा कई जगह भ्रमण भी किया जिसमें जिले के कई अधिकारी भी साथ रहे हैं।
ऐसे में फिलहाल तो हाई रिस्क होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा भेज दिया गया है। मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला लगा हुआ है सुरक्षा के हिसाब से मिश्रा की हिस्ट्री तलाशी जा रही है। वैसे पूरे कोरोना काल में डॉ मिश्र ने बड़ी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया।