अभी तक तो सिर्फ गुंडे-बदमाश आपस में रेत के लिए लड़ रहे थे, अब मंत्रियों के बीच भी सिर-फुटौव्वल की नौबत आ गई -शिवराज
मध्यप्रदेश/गरिमा श्रीवास्तव :-अभी कुछ समय पूर्व ही शिराज सिंह चौहान का ट्वीट सामने आया है। ट्वीट में विपक्ष पार्टी पर शिकंजा कसते हुए शिवराज ने कहा है कि अभी तक तो सिर्फ गुंडे बदमाश ही आपस में लड़ाई करते थे अब मंत्रियों के बीच भी सिर-फुटौव्वल की नौबत आ गई।
साथ ही साथ मंत्री द्वारा पत्रिका में छपी न्यूज़ की लिंक को भी साझा किया है।
रेत खनन और माफिया दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है ,मध्यप्रदेश में अवैध रेत खनन चरम पर है ,नतीजा यह है कि रेत के लिए खून बहाए जा रहे हैं ,कई स्थानों पर नदियों की छाती चीरी जा रही हैं।
रातों रात करोड़पति बनने वाले मंत्री भी सपने संजोये बैठे हैं और इस खेल में पीछे नहीं हैं।
महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने रेत खनन को लेकर बवाल मचा दिया है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री कमलनाथ से पुछा कि सिर्फ उनके ही क्षेत्र में क्यों रेत खदानें बंद कर दी गयी हैं। बाकी पूरे प्रदेश में रेत खदानें चल रही हैं।
दरअसल कुछ समय पहले प्रद्दुम्न सिंह तोमर की शिकायत के बाद मंत्री इमरती देवी समर्थकों की 6 खदानें बंद करा दी गयी थी जिससे वह काफी नाराज़ हैं और अपनी नाराज़गी को एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुँचाया है।
उनके इस पत्र व्यवहार को देखने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर ट्वीट किया और विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि अब मंत्रियों में भी सिर फुटौवल की नौबत आ गयी है।
मुख्यमंत्री ने जनता से वादा किया था कि प्रदेश को माफिया मुक्त बनाएंगे पर दिन ब दिन रेत अवैध खनन बढ़ता ही जा रहा है।
शिवराज ने हैशटैग का प्रयोग करते हुए लिखा है एमपी मांगे जवाब। यानी मध्यप्रदेश की जनता जवाब मांग रही है।
राजनीतिक जगत में कुछ इस प्रकार ट्रॉलिंग चल रही है। सभी राजनीतिक नेता एक दूसरे पर शिकंजा कस रहें हैं और जनता को कोई भी संतोषपूर्ण परिणाम नज़र नहीं आ रहे हैं।
अब देखना यह है कि क्या वाक़ई मध्यप्रदेश माफ़ियामुक्त बनेगा या इस प्रकार ही कार्यक्रम चलता रहेगा। बाकी यह जनता तो सब समझती है जी।