शिवराज सिंह चौहान ने हासिल किया विश्वास मत
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- शिवराज सिंह चौहान ने आज विश्वास मत हासिल कर लिया है,इस दौरान विधानसभा कोई भी कांग्रेसी विधायक नहीं पहुंचे. हालांकि इस दौरान समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने समर्थन में वोट किया वहीं बीजेपी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया था. विधानसभा की कार्यवाही 27 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है सदन में शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास मत हासिल कर लिया है.
कहा जा रहा है कि कांग्रेस का कोई भी विधायक कोरोना के चलते विधानसभा नहीं पहुंचा है. विश्वास मत के बाद विधानसभा की कार्यवाही 27 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह ने बैठक की थी और खासतौर पर कोरोना के मद्देनजर यह बैठक की गई थी और उन्होंने साफ किया था कि इस वक्त एक ही मकसद है सिर्फ कोरोना से निपटना.
शिवराज ने सबसे पहले प्राथमिकता कोरोना से निपटने को दी है.
इसी बीच शिवराज सिंह चौहान से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. यह शपथ ग्रहण के बाद पहली मुलाकात है.
बता दें कि जब कमलनाथ सत्ता में आए थे तो उस दौरान भी वह शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने उनके आवास पर गए थे. और अब जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं