शराब की दुकान तो खोलनी होगी – शिवराज सरकार, समय – सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
Bhopal Desk–
मध्यप्रदेश(MadhyaPradesh) में शराब (Liquor)की दुकाने लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. मध्य प्रदेश सरकार और शराब के ठेकेदार इस वक्त आमने-सामने हैं.एक तरफ जहां सरकार शराब की दुकानें खोलने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ शराब ठेकेदार दुकान खोलने को तैयार नहीं है. ठेकेदारों का कहना है कि अगर सरकार उसे दुकान खोलने का दबाव बनाती है तो वह मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जाएंगे. शराब के दुकानदारों का कहना है कि ठेका खोलने से इंफेक्शन का खतरा बहुत तेजी से बढ़ेगा.
इधर शिवराज सरकार (Shivraj Government)ने अब शराब की दुकानों को खोलने का समय भी निर्धारित कर दिया है. शिवराज सरकार के अनुसार सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकान खोले जाएंगे.
वहीं आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra) ने कहा कि अगर ठेकेदार हठ पर आते हैं तो हम नए सिरे से विचार करेंगे….
अब देखना यह होगा कि शिवराज सरकार के निर्देशानुसार ठेकेदार अपना दुकान खोलते हैं या नहीं..?