शिवराज सरकार निकायों पर कब्जा बरकरार रखने के लिए बना रही बड़ी रणनीति!
शिवराज सरकार निकायों पर कब्जा बरकरार रखने के लिए बना रही बड़ी रणनीति!
भोपाल :- मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों को लगातार टाला जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में मिशन में विरोधी अभियान को जोर शोर से बनाने की रणनीति बनाई गई है सरकार ने सभी निकायों को सड़क मरम्मत के लिए विशेष अनुदान के बतौर 100 करोड़ सीएम शहरी अधोसंरचना के मध्य 500 करोड़ रुपए की राशि जारी की है.
कहीं न कहीं यह कहा जा सकता है कि यह सरकार का चुनाव प्री गिफ्ट है,
इस मिशन नरोदा के जरिए भाजपा ने निकाय चुनाव की बाजी अपने पक्ष में करने की पूरी तैयारी कर ली है यही वजह है कि भाजपा विधायक दल की बैठक में सत्ता संगठन के नेताओं ने सभी 16 नगर निगम क्षेत्रों सहित 407 निकायों में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा की आहट को देखकर शिवराज मिशन नगरोदय के नाम पर एक बार फिर झूठे नारियल फोड़ने निकल पड़े हैं. वे हर चुनाव के पूर्व झूठे नारियल फोड़ने में माहिर है.उन्होंने कहा कि सरकार चुनावी मोड में आ चुकी है गुमराह करने वाली झूठी घोषणाएं, शिलान्यास, भूमि पूजन, करोड़ों की राशि के झूठे आंकड़े परोस कर जनता को भ्रमित करने का खेल शुरू कर दिया गया है.