पॉलिटिकल डोज़राज्यों से
केन्द्र सरकार की अपील के बाद भी शिवराज सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर वैट में कोई कटौती नहीं की : कमलनाथ

भोपाल : हालही में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल के दामों में एक्साइज ड्यूटी कम की गई है। जिसके बाद देशभर में पेट्रोल 9 रुपए 50 पैसे और डीज़ल 7 रुपए सस्ता हो गया है।
केंद्र सरकार के इस फ़ैसले पर जहां भाजपा के नेता पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दे रहें है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता राज्य सरकार से पेट्रोल डीज़ल पर वैट कटौती करने की मांग कर रहें है।
बता दे कि केंद्र सरकार के इस फ़ैसले के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा की – केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया है लेकिन केन्द्र सरकार की अपील पर प्रदेश की शिवराज सरकार ने अभी तक पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले भारी भरकम वैट में कोई कटौती नही की है। शिवराज सरकार भी जनता को राहत प्रदान करने के लिये तत्काल पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले करो में कमी करे।