बड़बोले शिवराज के बोल: धीरज रखें चयनित शिक्षक, जल्द होगी नियुक्ति
बड़बोले शिवराज के बोल: धीरज रखें चयनित शिक्षक, जल्द होगी नियुक्ति
- सीएम शिवराज का सिंगरौली में बयान
- धीरज रखें चयनित शिक्षक,
- मामला कोर्ट में है जल्द होगी इनकी नियुक्ति
सिंगरौली/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार हर बार अलग-अलग बातें कहती है कभी शिक्षा मंत्री सोमवार की भर्ती की बात करते हैं तो कभी मुख्यमंत्री सोमवार की भर्ती की बात कहते हैं और जब इन दोनों का सोमवार नहीं आता फिर इनके पास एक शब्द और रहता है वह है जल्द…..
अब सिंगरौली में एक बार फिर से कड़की में रहने वाले मामा शिवराज ने बड़ा बयान दिया है, सीएम शिवराज ने कहा कि 1 साल में एक लाख सरकारी भर्तियां भी निकाली जाएंगी.
चयनित शिक्षकों को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे 40 शिक्षक परेशान है थोड़ा सा इनका मामला कोर्ट में है मैं उसे भी हल करने की कोशिश कर रहा हूं.
सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि मैं अपने कर्मचारी मित्रों से कह रहा हूं कि कोरोना के समय में थोड़ी दिक्कत थी दूसरी लहर के कारण मामा भी कड़की में है इसीलिए थोड़ा हाथ बंधा था, अब धीरे-धीरे पैसा आना शुरू हुआ है कर्मचारी चिंता ना करें उनके जायज अधिकार भी दिए जाएंगे….
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित शिक्षकों को लेकर इस तरह के बयान तो दे देते हैं, पर सरकार के इस जल्द की वजह से चयनित शिक्षक भारी संकटों का सामना कर रहे हैं. एक चयनित शिक्षक भिंड से भोपाल की तरफ भिक्षा मांगते हुए निकल चुके हैं, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. वही हाल ही में एक चयनित शिक्षक ने आर्थिक संकट से जूझते युद्ध से आत्महत्या कर ली.
इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मीडिया और चयनित शिक्षकों के जवाब देने के वक्त अक्सर कतराते नजर आते हैं. इन सभी नेताओं का सिर्फ एक ही जवाब रहता है कि जल्द नियुक्ति की जाएगी पर वह जल्द कितने वक्त में आएगा इसके बारे में स्थिति साफ कोई भी नहीं करता.
शिक्षक भर्ती के एलाइड सब्जेक्ट वाले अभ्यर्थियों ने बीते कल यानि सोमवार को राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया इस दौरान उन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. बताते चलें कि एलाइड सब्जेक्ट के अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान रिजेक्ट कर दिया गया था उनकी मांग है कि उन्हें नियुक्ति दी जाए.
आगे देखना होगा कि चयनित शिक्षकों को नियुक्ति कब मिलती है, एलाइड सब्जेक्ट वाले अभ्यर्थियों को चयन सूची में शामिल किया जाएगा या नहीं फिलहाल खबरों में इतना ही देखते रहिए द लोकनीति