राहुल गांधी के बयान पर शिवराज हुए हमलावर, कहा राहुल गांधी की मानसिक आयु बहुत कम है
राहुल गांधी के बयान पर शिवराज हुए हमलावर, कहा राहुल गांधी की मानसिक आयु बहुत कम है
भोपाल/राजकमल पांडे। तमिलनाडु में कांग्रेस प्रचार के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राहुल गांधी निशाना बनाते हुए यह आरोप लगाए कि चीन के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है और ‘‘56 इंच सीना’’ रखने वाले व्यक्ति पड़ोसी देश का नाम तक नहीं ले सकते हैं. मोदी महज पांच या छह उद्यमियों के लिए देश का शासन चला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य में अगले कुछ महीनें में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
राहुल गांधी पश्चिमी जिलों में प्रचार अभियान पर निकले हैं और गांधी लगातार मोदी की देश नीति पर बोलते नजर आए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों, मजदूरों या सूक्ष्म, लघु व मध्यम श्रेणी के उद्यमियों के लिए नहीं जो देश का भाग्य हैं.
भाजपा और कांग्रेस यूं तो आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर आमने सामने रहती है. पर इस बार राहुल गांधी के बयान पर मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान हमलावर हुए हैं. मुख्यमंत्री षिवराज सिंह ने कहा कि ‘‘राहुल बाबा भूल गए हैं, देष को विभाजित करने का काम कांग्रेस शासनकाल में हुआ है. और राहुल गांधी की मानसिक आयु बहुत कम है. जब चीन आगे बढ़ा तब भी कांग्रेस की सरकार थी.