शिवपुरी : भ्रष्टाचार को नगर पालिका से पूर्णत: समाप्त किया जाएगा, विकास केवल 2 वर्षों में : शिवानी राठौर
भ्रष्टाचार को नगर पालिका से पूर्णत: समाप्त किया जाएगा, विकास केवल 2 वर्षों में : शिवानी राठौर
शिवपुरी से ध्रुव शर्मा की रिपोर्ट : – नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी को प्रस्तुत करते हुए कु.शिवानी राठौर पुत्री डॉ. रामजी दास राठौर कस्टम गेट के पास शिवपुरी (एमएससी रसायन शास्त्र) जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी ने बताया कि शिवपुरी शहर की जर्जर व्यवस्था को आगामी 2 वर्षों में दुरुस्त कर दिया जाएगा. नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर यदि कांग्रेस पार्टी एवं आम जनता द्वारा उन्हें कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है तो नगरपालिका के समस्त 39 वार्डो के विकास को एक साथ बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के विकसित किया जाएगा.
शिवपुरी शहर के समस्त विकास की जिम्मेदारी हम सभी की है. आम जनता के सहयोग से शहर के विकास कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इसलिए भ्रष्टाचार को नगर पालिका से पूर्णत: समाप्त किया जाएगा. आम जनता नगर पालिका चुनावों में कम से कम खर्च में उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित करे, जिससे कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके यदि उम्मीदवारों द्वारा धन बल पर चुनाव लड़ा जाता है, तो शिवपुरी शहर की नगर पालिका से भ्रष्टाचार को समाप्त करना असंभव है. मेरे शिवपुरी विजन के अनुसार शिवपुरी शहर का विकास करने के लिए मुझे जिम्मेदारी मिलना आवश्यक है. कु.शिवानी राठौर ने बताया की उन्होंने सरकारी नौकरी करने की अपेक्षा आम जनता की प्रत्यक्ष रूप से सेवा करना बेहतर समझा है क्योंकि आम जनता सभी पदों की मालिक होती है. इसलिए मैं अपने शहर की सेवा पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करना चाहती हूं ताकि शिवपुरी शहर वासियों को उनके हक की सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के दी जा सके. शिवपुरी शहर की व्यवस्था आप सभी से छुपी नहीं है पिछले कई वर्षों से शहर में अनेक समस्याएं व्याप्त है यदि इन समस्याओं को विधिवत तरीके से समाधान किया जाता है आगामी 2 वर्षों में शिवपुरी शहर का कायाकल्प संभव है लेकिन इस परिवर्तन के लिए आम जनता के सहयोग के साथ साथ हम सबको मिलकर के भी सहयोग की भावना से शिवपुरी नगर पालिका में कार्य करना होगा. वर्तमान राजनीतिक परिवेश को देखते हुए जहां महिला नेत्रीओं के नाम पर पर्दे के पीछे से सत्ता चलाई जाती है उस स्थिति में यदि मुझे कांग्रेस पार्टी एवं आम जनता द्वारा स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है तो शिवपुरी शहर का इतिहास इस बात का गवाह बनेगा कि पढ़ी-लिखी, योग्य, निर्भीक युवा प्रत्याशी कु.शिवानी राठौर को बेहतर कार्य करने का अवसर देकर हमने सही समय पर सही फैसला लिया.