जल्द ही गिर जाएगी शिंदे सरकार, होंगे मध्यावधि चुनाव, लिखकर रख लें मेरी बात : आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र : हालही में महाराष्ट्र में शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने राज्य में भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है। शिवसेना के 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही “महा विकास आघाड़ी” सरकार को गिरा दिया और एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बने।
इसी बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा कर राज्य में सनसनी फैला दी है।
आदित्य ठाकरे ने इस बात का दावा किया है कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही गिर जाएगी और राज्य में मध्यावधि चुनाव होंगे। आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘मेरी बात को याद रखें…यह सरकार जल्द ही गिर जाएगी।
अपनी ‘शिव संवाद यात्रा’ के तीसरे दिन यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा में ठाकरे ने यह भी कहा कि शिवसेना के बागी विधायकों ने उनके पिता एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उस वक्त धोखा दिया, जब वह अस्वस्थ थे।
आदित्य ठाकरे ने 40 बागी विधायकों को ‘गद्दार’ करार दिया, जिन्होंने शिवसेना को विभाजित करने की उस वक्त साजिश रची जब उनके पिता अस्वस्थ थे और कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे थे।
इस दौरान ठाकरे ने भुमरे के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि पिछली महा विकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना के मंत्रियों को धन नहीं मिला।