सभी खबरें

Congress मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे की गुंडाई, जनपद पंचायत CEO को दी धमकी, दर्ज हुई FIR 

श्योपुर : मध्यप्रदेश में इस समय कांग्रेस के लगभग सभी मंत्रियों की दबंगई देखने को मिल रही हैं। अब मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक गुंडाई का मामला सामने आ गया हैं। जहां श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय सिंह यादव ने विजयपुर जनपद सीईओ जोशुआ पीटर को फोन पर धमकियां दी। इसके अलावा अंकित मुदगल नाम के युवक ने भी फोन पर गंदी-गंदी गालियों के अलावा पीटने तक की धमकियां दीं हैं। 

जिसके बाद विजयपुर जनपद सीईओ जोशुआ पीटर ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जोशुआ पीटर की शिकायत पर पुलिस ने संजय यादव व उसके साथी अंकित मुदगल पर एफआईआर दर्ज कर ली हैं। जानकारी के अनुसार जनपद सीईओ ने आवेदन के साथ पुलिस को तीन कॉल रिकार्डिंग भी दीं, जिनकी छानबीन के बाद पुलिस ने संजय सिंह यादव व अंकित मुदगल के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

बताया जा रहा है कि जो तीन ऑडियो रिकार्डिंग पुलिस को दी गई है उसमे एक प्रभारी मंत्री के भतीजे और दूसरी मुरैना जिले के जौरा का रहने वाला अंकित मुदगल की हैं। पहली रिकॉर्डिंग में सीईओ और प्रभारी मंत्री के भतीजे की बातचीत हैं। कहा जा रहा है कि इस रिकॉर्डिंग में प्रभारी मंत्री का भतीजा सीईओ को तुम कहकर बार-बार संबोधित कर रहा था। इस पर सीईओ ने उसे टोका तो फिर विवाद बढ़ गया। जबकि दूसरी ऑडियो में अंकित मुदगल कहता हुआ सुना गया है कि यहां नौकरी करना है या नहीं। साथ ही सुना गया है कि मुदगल धमकी देते हुए कह रहा है कि तुमसे पहले भी एक सीईओ व इंजीनियर पीट चुके हैं, तुम्हें पीटना कौन-सी बड़ी बात हैं। 

गौरतलब है कि कांग्रेस मंत्रियो की दबंगाई कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हालही में इंदौर से एक मामला सामने आया था जहां कांग्रेस मंत्री तुलसी सिलावट के भांजे और भतीजे ने इंदौर के नगर निगम कर्मचारियों को लाठियों से पीटा। इस मामले को लेकर भी काफी सियासत गरमाई थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button