सभी खबरें

केजरीवाल का नाम काटने पर शशि थरूर बोले, सरकार की ऐसी नीतियां देश को बर्बाद कर देगी

 

 

  • ट्रंप की मेहमानों की लिस्ट से केजरीवाल और सिसोदिया का नाम गायब
  • थरूर ने लोकतंत्र के लिए अस्वस्थ परंपरा बताया

नई दिल्ली : आयुषी जैन : ट्रंप की मेहमानों की लिस्ट से अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है, नाम हटाने पर राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की बाते शुरू हो गई है.  

शशि थरूर ने ट्वीट किया, आधिकारिक अवसरों के लिए चुनिंदा निमंत्रण भेजने की इस तरह की क्षुद्र राजनीति को मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया, जो हमारे लोकतंत्र के लिए अस्वस्थ है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के भोज और स्वागत कार्यक्रम से विपक्ष को अलग करना तुच्छ लग सकता है, लेकिन यह भारत को कमजोर करता है.

 

This kind of petty politics in selectively sending invitations for official occasions was introduced by the ModiGovt &is unhealthy for our democracy. Exclusion of the Opposition from @RashtrapatiBhvn banquets &PrimeMinisterial receptions may seem trivial, but it undermines India. https://t.co/QE3cemW1PH

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 22, 2020 “>http://

This kind of petty politics in selectively sending invitations for official occasions was introduced by the ModiGovt &is unhealthy for our democracy. Exclusion of the Opposition from @RashtrapatiBhvn banquets &PrimeMinisterial receptions may seem trivial, but it undermines India. https://t.co/QE3cemW1PH

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 22, 2020

 

क्या है मामला?
दुनिया की महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलेनिया ट्रंप के साथ भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं इस यात्रा के दौरान अहमदाबाद में केम छो ट्रंप और आगरा में भी एक कार्यक्रम होगा आपको बता दें कि आगरा की गलियों की दीवारों में लिखा गया है, राधे राधे ट्रंप. 24 तारीख को ट्रंप सप्त निक दिल्ली और आगरा की यात्रा पर रहेंगे इस दौरान वह दिल्ली के सरकारी स्कूल भी जा सकते हैं आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने भ्रम और उनकी पत्नी के दिल्ली भ्रमण के इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं रखा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button