शमशाबाद विधायक ने की शिकायत, कहा कांग्रेस कर रही है मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास
शमशाबाद विधायक ने की शिकायत, कहा कांग्रेस कर रही है मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास
Bhopal Desk:Garima Srivastav
शमशाबाद विधायक राजश्री रूद्र प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास लगातार करती आ रही है और अब वह अन्य तरीका ढूंढ निकाल चुकी है समाज में लोग उन्हें घृणित नजर से देखें.
क्या है पूरा मामला:-
बता दें कि पिछले महीने ही राजश्री रूद्र प्रताप सिंह के भतीजे लोकेंद्र प्रताप सिंह की कैंसर से मौत हो गई,, विधायक ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उन्होंने लोकेंद्र सिंह का संपूर्ण इलाज कराया था, क्योंकि उन्हें कैंसर था इस वजह से यह जानकारी फोर्थ स्टेज पर पता चली, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी,, उन्हें 4 मई को पेट में तकलीफ होने पर भोपाल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जिसके बाद कैंसर का पता लगा था.. एक महीने बाद ही 4 जून को लोकेंद्र की मृत्यु हो गई…
बता दें कि ज्ञापन में राजश्री रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लोकेंद्र प्रताप सिंह की सारी देखरेख मेरे और मेरे पति द्वारा की जाती थी. और कैंसर के फोर्थ स्टेज की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने 23 मई को अपनी अंतिम वसीयत की थी. इस वसीयत में 7 स्थानों पर उन्हें नामिनी बनाया गया था.
बताते चलें कि लोकेंद्र प्रताप सिंह का पहले ही तलाक हो चुका है उनकी दो बेटियां समृद्धि और अनिध्या हैं. लोकेंद्र ने अपनी पत्नी को पहले ही दो मकान नगदी सहित जेवर दे दिए थे,,,
जिसके बाद राज्यश्री ने बताया कि कांग्रेस के कुछ नेता खासकर आनंद प्रताप सिंह मेरे और मेरे परिवार से जलन रखते हैं. और इसी वजह से वह लगातार अनिध्या और समृद्धि को बरगला रहे हैं,
अनिध्या और समृद्धि ने उन पर आरोप लगाए हैं जो पूरी तरह से निराधार हैं.
जिसके बाद राजश्री रूद्र प्रताप सिंह ने अनिध्या और समृद्धि सहित कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है..
इस पूरे मामले पर शमशाबाद विधायक की शिकायत पर एसपी ने सीएसपी को जांच सौंपी है..
पूरी जानकारी होने के बाद कोई उचित कार्रवाई की जाएगी