- 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा
- शहनाज बोली उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा
- करीब 2 बजे अंतिम संस्कार
मुंबई /पूजा चौधरी : बॉलीवुड इंडस्ट्री को बेहद ही तखड़ा झटका लगा हैं सभी सितारे और फैंस शोक में डूबे हुए हैं | अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने महज 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है | कल तक सिद्धार्थ शुक्ला हम सभी के बीच हंस रहे थे, मुस्कुरा रहे थे किसी ने सोचा भी नहीं था की बीते कल की सुबह ऐसी मनहूसियत लेकर आएगी | सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक की वजह निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन काम किया है।
कहा कि पापा उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा
सिडनाज़ की जोड़ी तो सबकी पसंदीदा जोड़ियों में से एक मानी जाती थी लेकिन किसको पता था की ये जोड़ी इस तरह से टूट जाएगी और सिडनाज़ मेसे सीड चला जाएगा और केवल नाज़ रह जाएगा | सिद्धार्थ की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज़ गिल को बेहद ही सदमा लगा है और वो इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहीं हैं | हाल ही में खबर आयी है के शहनाज ने अपने पापा से फोन पर बात की है हालाँकि शहनाज अभी मीडिया के सामने नहीं आयी हैं लेकिन शहनाज के पिता ने जानकारी देते हुए कहा है की शहनाज बहुत ही ज्यादा सदमें में हैं और पूरी तरह से टूट चुकी है, कहा कि पापा उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा है। मेरे हाथों में वो इस दुनिया को छोड़कर गया है। अब मैं क्या करूंगी, कैसे जिऊंगी?’ हालाँकि शहनाज के भाई शाहबाज भी मुंबई पहुँच चुके हैं |
करीब 2 बजे अंतिम संस्कार
बीते दिन से ही सिद्धार्थ के घर सितारों का आना शुरू हो गया है और सारे सितारे और फैंस को अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है | बता दें की सुबह 11:00 बजे सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी परिवार को सौंप दी जाएगी। आखिरी क्रियाओं के बाद सिद्धार्थ का करीब 2 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।