सभी खबरें

Barwani : कोरोना से जंग जीत आए ये लोग, लोगों ने किया भव्य स्वागत

  • संक्रमण मुक्त हुए 7 कोरोना विजेता अस्पताल से अपने घरों को गए
  • सांसद-कलेक्टर-चिकित्सकों ने ताली बजाकर कोरोना विजेताओं का किया स्वागत

कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मरीजों की लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर बड़वानी से शनिवार को प्रातः 10.30 बजे  छुट्टी दे दी गई। इस अवसर पर जैसे ही ये 7 कोरोना विजेता, ट्रामा सेंटर के कोविड केयर सेंटर से  अपने घर जाने के लिए बाहर निकले तो वहां उपस्थित सांसद, कलेक्टर, डॉक्टर्स व मीडिया प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया तथा खुशी-खुशी उन्हें घर के लिए विदा किया। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने सभी कोरोना विजेताओं को अगले 14 दिन तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी।

जिन लोगों को आज कोरोना संक्रमण से मुक्ति होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, उनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे , जिला चिकित्सालय की मेट्रन श्रीमती मंशा पांडे, स्टाफ नर्स सुश्री वीणा पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का ड्राइवर श्री मिथुन बडोले, भामी के श्री अनिल बच्चन, बड़वानी के श्री सोहेल मंसूरी , सेंधवा के श्री आयाज खत्री  शामिल है। 


 

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेत्या  ने बताया कि इन सभी 7 कोरोना मरीजों की दो निगेटिव रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद शनिवार को इन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन 7 कोरोना विजेताओं के डिस्चार्ज होने के बाद कोविड केयर सेंटर बड़वानी के आईसोलेशन वार्ड में अभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है। जबकि जिले के 11 अन्य कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों का इलाज इंदौर में चल रहा है। 

इस अवसर पर मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, कलेक्टर श्री अमित तोमर ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे डॉक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक कर्मी के मेहनत से मिली विजय बताया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से शीघ्र ही बड़वानी जिले के शेष कोरोना वायरस प्रभावित लोगों को भी स्वस्थ कर उन्हें उनके घर पहुंचाने में सफलता अवश्य मिलेगी।
कोरोना योद्धा का ग्राम पहुंचने पर पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

कोरोना के वायरस को परास्त कर ग्राम भामी पहुंचने पर श्री अनिल बच्चन का स्वागत ग्रामवासियों ने फूल बरसाकर एवं ताली बजाकर किया गया।  इस दौरान सरपंच श्री भगवान बघेल एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये कोरोना योद्धा को लाने वाले पुलिस कर्मियो एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं का भी स्वागत पुष्प वर्षा एवं ताली बजाकर किया गया । 

ग्राम पंचायत सचिव श्री सुरेन्द्र अगलचा ने बताया कि पूरा ग्राम मिलकर सुनिश्चित करेगा कि अगले 14 दिन श्री अनिल बच्चन अपने घर में रहे एवं सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करें। उन्होने बताया कि नगरपालिका सीएमओ बड़वानी द्वारा उपलब्ध करवाये गये सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे भी नियमित रूप से ग्राम की गलियो में करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button