सिवनी जिले में सरपंच के भ्रष्टाचार व शासकीय राशि के दुरूपयोग का कारण बन रही ग्राम पंचायत बाबली
.jpg)
द लोकनीति के लिए (धूमा) सिवनी से महेंद्र सिंह नायक की रिपोर्ट :- जिले में जनपद पंचायत लखनादौन अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बाबली सरपंच, सचिव के भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है! यहाँ काल्पनिक कामों के नाम पर शासकीय राशि का आहरण कर, स्वयं का हित साधा जा रहा है! जिससे एक ओर पंचायत के निवासी सुविधाओं को तरस रहे हैं, वहीं शासकीय राशि का दुरूपयोग कर स्वयं को अथवा हितैषियों को सम्पन्न बनाया जा रहा है! पंचायतवासी इस कृत्य का विरोध तो करते हैं, पर प्रलोभन अथवा भय दिखाकर बाबली पंचायत के सरपंच, सचिव दिखाकर विरोधी आवाजों को कुचल दिया जाता है! बता दें कि आदिवासी बहुल्य ग्राम पंचायत बाबली में पदस्थ सरपंच शनिलाल मरावी एवं सचिव वीरेन्द्र राजपूत की मिलीभगत से शासन को जमकर चूना लगाया जा रहा है! काल्पनिक कार्यों के नाम पर शासकीय राशि का आहरण कर व्यक्तिगत स्वार्थ पूरे किये जा रहे हैं! वहीं पंचायतवासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं! जनपद पंचायत लखनादौन के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बाबली में तीन गाँव रहलोन कला, बाबली व चौकी सम्मिलित हैं! इन ग्रामों के ग्रामवासी आज भी पंचायत द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को तरस रहे हैं! वहीं दूसरी ओर पंचायत के इन ग्रामों में जनकल्याणकारी निर्माण के नाम पर शासकीय राशि निकाली जा रही है, पर वास्तविक में ऐसे कोई भी निर्माण कार्य धरातल पर नहीं हैं! न केवल निर्माण कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, बल्कि ग्राम पंचायत के सदस्य पंचों की कोई ग्रामसभा न लेकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मनमाने प्रस्ताव पारित कर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है!
शासकीय पशु औषधालय में काँक्रीट रोड के नाम पर भ्रष्टाचार
ग्राम बाबली में निर्माणाधीन शासकीय पशु औषधालय में सीमेंट काँक्रीट रोड निर्माण के नाम पर राशि आहरित कर स्वहितैषियों को लाभान्वित किया गया है! उक्त पशु औषधालय में सीमेंट काँक्रीट रोड व गड्ढा भराई के नाम पर कुल स्वीकृत राशि 2.16 लाख में से 1.98 लाख राशि में कार्य की पूर्णता दिखाकर सम्बन्धित फर्मों को राशि भुगतान की जा चुकी है! पंचायत की आधिकारिक बेबसाइट में पंचायत दर्पण में इसका आधिकारिक उल्लेख है! जबकि वास्तविकता में उक्त पशु औषधालय के सामने न कोई काँक्रीट रोड है, न ही गड्ढे भरे गये हैं!
सामुदायिक भवन की बाऊँड्रीवॉल के नाम पर राशि का आहरण
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बाबली के मुख्य ग्राम बाबली में सामुदायिक भवन की सुरक्षा के लिये बाउँड्रीवॉल का काल्पनिक निर्माण सामने आया है, जबकि ग्रामवासियों के अनुसार ऐसा कोई सामुदायिक भवन ही अस्तित्व में नहीं है; तो कथित बाउँड्रीवॉल कहाँ बना दी गई? जबकि पंचायत की बेबसाइट में सामुदायिक भवन की बाउँड्रीवॉल के निर्माण पर राशि आहरण दर्शाकर सम्बन्धित फर्मों को भुगतान किया जाना दर्शित है! इस सम्बन्ध में जब ग्रामवासियों से जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि ऐसे कोई निर्माण कार्य हुये ही नहीं हैं! न ही उन्हें इस विषय की जानकारी है! वहीं पंचायत के पंचों का कहना है कि न तो ग्रामसभा हुईं हैं, न हमारे सामने ऐसे किसी निर्माण का कोई प्रस्ताव आया है! हमें उक्त निर्माण, राशि आहरण की कोई जानकारी नहीं है! इसी के साथ शंकरा नाला में पुल निर्माण में अत्यधिक राशि का व्यय दर्शित किया गया है, जबकि वास्तविक लागत कम हो सकती है! शंकरा नाला के पुल में भी प्रोटेक्शन वॉल के निर्माण की बात सरपंच शनिलाल मरावी द्वारा की जाती है, जबकि उक्त पुलिया में कोई सुरक्षा दीवार निर्माण का कोई अस्तित्व ही नहीं है! ये तो कुछ उदाहरण मात्र हैं! अन्य निर्माणों, शौचालय निर्माण में भी गम्भीर हेरफेर की गई है! यदि अधिकारी ग्राम पंचायत बाबली की सूक्ष्म जाँच करें तो भ्रष्टाचार व शासकीय राशि दुरूपयोग के कई प्रकरण सामने आयेंगे! ऐसी स्थिति में ग्रामवासी, पंचों द्वारा विरोध के स्वर मुखरित किये जाते हैं, पर कतिपय कारणों से उनकी आवाज दबा दी जाती है! कुछ दिन पूर्व एक पंच द्वारा इसकी लिखित शिकायत माननीय जिलाधीश महोदय को की गई थी, पर दबाव, भय अथवा स्वेच्छा से उक्त पंच द्वारा शिकायत वापस ले ली गई है! अन्य पंच भी महत्वहीन होकर मूकदर्शक बनकर केवल सरपंच, सचिव के इन कारनामों को देख रहे हैं! न उनकी कोई सुनता है, न उन्हें बोलने दिया जाता है! हमारे सम्वाददाता द्वारा आधिकारिक कथन के लिये पंचायत जाने पर पंचायत भवन का ताला बन्द मिला! केवल पंचायत सरपंच शनिलाल मरावी से उनके निज निवास पर वार्तालाप सम्भव हो सका! वहीं सचिव वीरेन्द्र राजपूत से सम्पर्क नहीं बन सका!
इनका कहना है :-
“पशु अस्पताल तो अधबना सा है, पर सीमेंट काँक्रीट रोड कहीं नहीं बनी है! सामुदायिक भवन बाबली गाँव में नहीं है :-छिद्दीलाल ग्रामवासी बाबली
“ऐसा कोई काम नहीं हुआ है! न हमारी कोई ग्रामसभा होती है, न हमें कोई प्रस्ताव बताये जाते हैं! सरपंच और सचिव मिलकर फर्जी सभाओं के नाम पर मनमाने काम करते हैं!”:- दीपचन्द उइके
पंच, ग्राम पंचायत बाबली
“पशु औषधालय में काँक्रीट रोड स्वीकृत ही नहीं है, ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया है! सामुदायिक भवन बाबली में तो नहीं है, पर शंकरा नाला में प्रोटेक्शन वॉल बनाई गई है!” :- शनिलाल मरावी सरपंच, ग्राम पंचायत बाबली