चयनित अभ्यर्थी 14 जुलाई को आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – सामाजिक न्याय एवं नि: शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार गत दिवस लिया गया था। जिला स्तरीय छानबीन समिति द्वारा साक्षात्कार के परीक्षण उपरांत विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उप संचालक एवं सचिव विकलांग पुनर्वास केन्द्र सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता संबंधी आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन कर नियुक्ति संबंधी आगामी कार्यवाही की जाना है।
इसके लिए 14 जुलाई को जिला कार्यालय में चयनित अभ्यर्थी समस्त आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ प्रातः 11 बजे अनिवार्यतः उपस्थित होना सुनिश्चित करे। चयनित अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित नहीं हुए, तो प्रतिक्षा सूची में दर्शित अभ्यर्थी को आमंत्रित कर नियमानुसार विचार कर पदपूर्ति संबंधी कार्यवाही की जावेगी।