सभी खबरें

पवित्र धरती पर गद्दार सिंधिया ने रखे कदम, कांग्रेसियों ने गंगाजल से सड़क को धोया, यहां का मामला

मध्यप्रदेश/रायसेन – इतिहास में यह पहला मौका है जब एमपी की 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन उस से पहले प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज़ हैं। जहां कांग्रेस सत्ता में दोबारा आने का दावा कर रहीं है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा जमकर विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं और रैलियां कर रहीं हैं।

हालही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) रायसेन जिले की सॉची विधानसभा क्षेत्र के गैरतगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। 

इस दौरान वहां कांग्रेसियों की और से सिंधिया के खिलाफ अनूठा विरोध देखा गया। दरअसल, रात होने के कारण सीएम (CM) का हेलीकॉप्टर पहले ही भोपाल रवाना हो गया था। जिसके बाद सीएम शिवराज एवं सिंधिया कार के साथ काफिले से रायसेन सड़क से होते हुए भोपाल (Bhopal) पहुंचे।

सिंधिया-शिवराज के काफ़िला निकलते ही कांग्रेसियों ने टेंकर में पानी भरकर नगर की लगभग 3 किमी सड़क को पानी से धोया। 

कांग्रेसियों (Congressi) का कहना है की गद्दार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हमारे नगर की पावन धरती पर जहा प्रभु श्री राम, माता सीता, गौतम बुद्ध ने कदम रखा है। उस पवित्र धरती पर गद्दार सिंधिया ने कदम रखे है। इसलिए हमने हमारी पावन नगरी को गाय माता के दूध गंगाजल से धोकर पवित्र किया हैं। 

इतना ही नहीं इस दौरान एक चार पहिया वाहन में माईक सेट लगाकर सिंधिया गद्दार वापिस जाओ के नारे भी जमकर लगाए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button