कमलनाथ के बयान पर सिंधिया ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस देश को कलंकित करने वाली पार्टी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के G-18 वाले ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अब देश बनाने वाली पार्टी नहीं रही, ये देश को कलंकित करने वाली पार्टी बन गई है। सिंधिया ने कहा कि देश की जनता अब इन्हें भली भांति जानती है। जनता एक बार नहीं बार-बार इनको जवाब दे चुकी है पर क्या करें कुछ लोग सीखना नहीं चाहते।
दरअसल, कांग्रेस ने जी-20 के बहाने पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने एक्स (ट्वीट) कर सरकार पर हमला बोला था। कमलनाथ ने लिखा था कि दिल्ली में G–20 हुआ, पर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में G–18 चल रहा है। एमपी में भाजपा के कुशासन के साल तो 18 पूरे हो गए हैं और राज तो घोटालों (G) का ही चल रहा है। 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हो गए हैं, और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं। शिवराज सरकार का “G–18″–”घोटालों (G) से भरपूर 18 साल”।