सभी खबरें

सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा पर दोनों समुदायों के बीच बढ़ा संघर्ष, बसों में की तोड़फोड़, शहर में धारा 144 लागू

  • सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा के बाद छत्रिय व् गुर्जर समाज में विवाद 
  • मुरैना में गुर्जर समाज के लोगों ने बसों में की तोड़फोड़ 
  • ग्वालियर और मुरैना में धारा 144 लागू, विवाद को भड़काने वाले पर NSA लगाया जाएगा 

ग्वालियर/प्रियंक केशरवानी :- मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना जिले में सम्राट मिहिर भोज की जाति का मामला गहराता जा रहा है. गुर्जर और क्षत्रिय सम्राट को अपनी-अपनी जाति और वंश का बता रहे हैं. इससे दोनों के बीच संघर्ष बढ़ गया है. इसे लेकर लोगों ने मुरैना में सड़क जाम की और गुरुवार रात एक दर्जन लोगों ने बानमोर में मुरैना-ग्वालियर की बीच चलने वाली बसों में तोड़-फोड़ की. इससे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई और उनमें दहशत फैल गई. संघर्ष को देखते हुए मुरैना जिला प्रशासन ने अगले तीन दिनों तक स्कूल और कोचिंग को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. और शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। 

प्रतिमा के निचे लगे शिलालेख में गुर्जर जाती के कारण छत्रिय और गुर्जर समाज आमने-सामने 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ग्वालियर और मुरैना में सम्राट मिहिर भोज की मूर्तियां लगाई गईं. एक मूर्ति के नीचे लगे शिलालेख में उनकी जाति गुर्जर बताई गई. इस पर गुर्जर और क्षत्रिय आमने-सामने हो गए. दोनों वर्गों के बीच विवाद बढ़ गया. यह विवाद अब वर्ग संघर्ष का रूप ले रहा है. मुरैना में गुरुवार दोपहर एक जाति के लोगों ने एमएस रोड पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि सम्राट मिहिर भोज की पट्टिका पर जिस वर्ग का नाम लिखा है, वह गलत लिखा है, उसे हटाया जाना चाहिए. हालांकि, लोगों के हंगामा करने से पहले ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा दिया गया. बल ने सभी लोगों को तितर-बितर कर दिया. इसके बाद गुरुवार रात को ही बानमोर से बसों में तोड़फोड़ की खबरें आईं. हालांकि, इस तोड़-फोड़ में कोई सवारी घायल नहीं हुई, लेकिन मौके पर भगदड़ मच गई। 

ग्वालियर-मुरैना प्रशासन को पहले से ही लग चुकी थी इसकी खबर 
सूत्रों से मुरैना जिला प्रशासन को पता चला कि संघर्ष जबरदस्त भड़क सकता है. इसलिए प्रशासन ने आनन-फानन में गुरुवार देर शाम आदेश निकालकर शहर में 144 धारा लगा दी साथ ही जिले के स्कूल व कोचिंग संस्थानों को तीन दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए. दूसरी तरफ शुक्रवार से शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में कलेक्टर ने गुर्जर और क्षत्रिय जातियों के नेताओं के साथ बैठक की. कलेक्टर ने उनसे कहा है कि सम्राट मिहिर के वंश के मामले पर शहर का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए. कलेक्टर और एसपी ने कहा है कि अगर इसके बाद भी कोई भड़काने का काम करता है तो उसके खिलाफ NSA की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button