संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी चढ़ी Dislike की भेंट
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के बाद अब संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी डिसलाइक की भेंट चढ़ गई.
1 घंटे पहले प्रसारण हुए इस वीडियो में 24 हज़ार डिसलाइक मिले हैं और लाइक सिर्फ 2700 हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण जिन चैनलों पर किया गया उन चैनलों पर लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिले..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को कल सुबह 11:00 बजे संबोधित किया.. 30 अगस्त यानी कल प्रधानमंत्री ने 68वीं बार मन की बात की..
इसके पहले उन्होंने 26 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया गया..
कल सभी न्यूज़ चैनलों जिनमें मन की बात का प्रसारण हुआ था सभी में लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में इतनी डिसलाइक और नेगेटिव कमेंट्स आए की यूट्यूब के सभी ऑप्शन बंद किए गए.. कल प्रसारित हुए प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के यूट्यूब पन्नों पर लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिले हैं.
जिस प्रकार 12 अगस्त को रिलीज सड़क 2 के ट्रेलर पर लाइक्स से ज्यादा डिसलाइक्स आए और मूवी का ट्रेलर यूट्यूब पर Most Dislike Trailor बन गया.. इस ट्रेलर में 9.04 मिलियन डिसलाइक आए.. और मूवी का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे अधिक नापसंद यूट्यूब वीडियो बन गया