सभी खबरें

सलमान खान ने कोरोना महामारी के बीच कहा- अब ज़िंदगी का बिग बॉस……

सलमान खान ने कोरोना महामारी के बीच कहा- अब ज़िंदगी का बिग बॉस……

कोरोना वायरस को लेकर सलमान खान लगातार लोगों को जागरुक करने की कोशिश करते रहते है इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डॉक्टर्स और पुलिस पर पत्थर बरसाने वालों को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं.

क्या कहा सलमान ने वीडियों में

वीडियो में सलमान खान ने कहा, “अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है. ये कोरोना, कोविड-19, पहले ऐसा लगा कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है. साथ ही उन्होनें कहा कि पूरा परिवार इस समय फार्म हाउस पर मौजूद है और उन्होंने एक नियम बना लिया है, जिसके तहत न ही कोई उनके फार्म हाउस पर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है. सलमान खान ने वीडियो में कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगा. वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा।  “अगर नमाज पढ़नी है तो घर में पढ़ो, पूजा करनी है तो घर में करो. बचपन में यही पढ़ा था और सिखाया गया था कि भगवान सबके अंदर हैं. अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जानना है तो निकलो घर से बाहर.” सलमान खान ने पत्थर बरसाने वालों को फटकार लगाते हुए कहा, “डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप लोग उनपर पत्थर बरसा रहे हो. अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा तो वह हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे.”ऐसी नौबत न आ जाए कि आप लोगों को समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button