सभी खबरें

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के विलेन का दमदार लुक आया सामने, जानिए पूरी डिटेल 

'दबंग 3' के विलेन का दमदार लुक रिलीज़ 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म के सभी किरदारों का लुक भी सामने आते दिख रहा है | हाल ही में 'दबंग 3' (Dabangg 3) के विलेन का दमदार लुक भी सामने आ चुका है | बता दें कि फिल्म में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे |

किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का यह लुक खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया है | फोटो में किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) और उनका अंदाज बिल्कुल एक दमदार विलेन की तरह नजर आ रहा है | खासकर सुपरस्टार की आंखें ही उनके इस लुक को पूरी तरह से बयां कर रही हैं | 

इस तस्वीर को शेयर कर सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा कि विलेन जितना बड़ा हो, उससे भिड़ने में उतना ही मजा आता है | 'दबंग 3' (Dabangg 3) के 'बल्ली' यानी किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) से मिलिए | किच्चा सुदीप के इस लुक को लेकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं | ख़ास बात तो यह है कि सुपरस्टार का स्टाइल ही उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है |

गौरतलव है कि किच्चा सुदीप दबंग 3 से पहले हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी में भी विलेन का दमदार किरदार निभा चुके हैं | वैसे बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'दबंग 3' (Dabangg 3) इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी | 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button