साईंखेड़ा : भ्रष्टाचार से लिप्त नगर परिषद , विगत दिवस लाखों रुपए की सुलभ शौचालय के डिब्बे नगर में रखवाया गए थे जोकि कबाड़ में तब्दील हो गए

साईंखेड़ा दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : – भ्रष्टाचार से लिप्त नगर परिषद साईंखेड़ा विगत दिवस नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए की सुलभ शौचालय के डिब्बे नगर परिषद द्वारा नगर में रखवाया गए थे l जोकि कबाड़ में तब्दील हो गए अनुपयोगी दे जब साफ सफाई नहीं होती जिससे शासन-प्रशासन की राशि जनता की राशि का दुरुपयोग नगर परिषद करती नजर आ रही है विगत वर्षों पहले नगर परिषद द्वारा कचरा साइकिल कचरा पेटी नगर परिषद में रखवा गई थी जिनका अता पता आज तक नहीं है ऐसे ही नगर परिषद का गठन हुआ तक नगर परिषद द्वारा एक कबाड़ा सी पुरानी फायर ब्रिगेड नगर परिषद द्वारा लाई गई थी जोकि पूर्णता से पुरानी ओर बिगड़ी हुई है नगर परिषद द्वारा ऐसे अनेको भ्रष्टाचार की गए है जिससे नगर वासियों में आक्रोश है पुराना सामान खरीद कर नए सामान का बिल लगाना नगर परिषद की परंपरा बन गई ऐसी भ्रष्ट नगर परिषद सांईखेडा की जांच की मांग उच्चाधिकारियों से नगर वासियों ने की है कि नगर का विकास छोड़ अपनी जेब गर्म करने में कर्मचारियों से लेकर अधिकारी लिप्त है एक और नगर वासी नगर की सुंदरता स्वच्छता विकास की आशा लगाए बैठे हुए हैं वहीं दूसरी ओर मनमानी से चल रही नगर परिषद पर उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है l जिससे नगर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है l