साईखेडा : बिधुत विभाग ने लहलाहते पेड़ों को बेरहमी से काटा
बिधुत विभाग ने लहलाहते पेड़ों को बेरहमी से काटा
साईखेडा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : – नगर परिषद साईखेडा के तालाब किनारे लगे दर्जनों झाड़ पेड़ों को पेट्रोलिंग के नाम पर ऊपर से बिधुत विभाग के कर्मचारियों ने बेहरहमी से काट डाला ।नगर की पर्यावरण बिध संस्था द्वारा विगत चार पांच बर्षो से नगर के बरिष्ट और आमजनों के जन्म दिन,सालगिरह और पुण्य स्मृति पर छायादार पेड़ लगाये थे।जो वृक्ष आज बड़े होकर छायादार बृक्ष हो गये थे ।बृक्ष नगर की सुन्दरता बढ़ा रहे थे ।सड़क किनारे लगे बृक्षो के नीचे गर्मी के दिनों मैं राहगीर अपनी थकान मिटाते थे।संस्था द्वारा तपती दोपहरी मैं पानी डाल कर सींचा करते हैं। लेकिन बिधुत विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें काट कर नुकसान पहुंचाया है।तालाब किनारे लगे बृक्षो से खम्मो के बीच झूलते तारों के कारण पेड़ों को काट डाला ।जिससे संस्था के कार्यकताओं और नगर वासियों ने आक्रोश व्यक्त किया है।