भाजपा की बड़बोली सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ हुई शिकायत दर्ज ,सभी पत्रकार को कहा था बेईमान
खुलासा,
एतद द्वारा समस्त मीडिया बंधुओं को यह अवगत एवं सूचित कराया जाता है कि विगत दिनों सीहोर जिले में सांसद और साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा सीहोर जिले के पत्रकारों को “बेईमान” आरोपित करने के बक्तव्य के विरोध में शिकायत दर्ज कराई गई है।
गुरुवार को दोपहर बाद भोपाल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक महोदय को उनके कार्यालय जाकर उनके संबोधित पत्र की प्रति प्रस्तुत की है साथ ही उनके अधिनस्थ सीहोर जिले के पुलिस अधीक्षक एवं उनके अधिनस्थ थाना प्रभारी कोतवाली की प्रतियो को भी साथ में ही नस्थीबद्व की जा कर दी गई है। पावती की छाया प्रति आपके अवलोकन हेतु पोस्ट की जा रही है जो कि वक्त जरूरत काम आवे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ईमेल से साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को मोबाइल-9868180233 पर व्हाट्सएप पोस्ट करके अभी अभी शिकायती पत्र की प्रतियां प्रेषित कर दी गई है तथा हार्ड कॉपी डाक द्वारा भेज दी गई है सर जी।
आपका साथी
ओमप्रकाश चौकसे
मोबाइल-9893456101