सचिन पायलट की आज होने वाली प्रेस कांफ्रेंस रद्द, विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट और उनके विधायकों के खिलाफ जारी किया नोटिस
.jpeg)
सचिन पायलट की आज होने वाली प्रेस कांफ्रेंस रद्द, विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट और उनके विधायकों के खिलाफ जारी किया नोटिस
राजस्थान/गरिमा श्रीवास्तव :- कल उप मुख्यमंत्री पद की शपथ छिन जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर पहली प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने कहा कि सत्य को डराया जा सकता है, पर पराजित नहीं किया जा सकता है। जिसके बाद सचिन पायलट प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे पर आज उनकी होने वाली प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी गई है।
सचिन पायलट ने दावा किया है कि उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है।
वहीं सचिन पायलट की आज होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया.. फिलहाल सचिन पायलट ने कहा है कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे.
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट समेत 19 पार्टी विधायकों को नोटिस जारी किया है, यह नोटिस पार्टी व्हिप के उल्लंघन पर जारी किए गए हैं. विधायक दल बैठक के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था, या विधायक दल की बैठक 13 और 14 जुलाई को हुई थी पर इस बैठक में ना तो खुद सचिन पायलट सम्मिलित हुए ना ही उनके बागी विधायक.. जिसके बाद कांग्रेस ने इसे पार्टी का उल्लंघन माना है और फिर विधानसभा अध्यक्ष के पास कल उल्लंघन हेतु याचिका लगाई थी.. अब नोटिस जारी कर विधानसभा अध्यक्ष ने 3 दिन में बागी विधायक और सचिन पायलट से जवाब मांगा है.